जयनगर(मधुबनी)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन डीबी कॉलेज जयनगर इकाई लगातार महाविद्यालय के कुव्यवस्थाओं पर लगातार आवाज उठा रही हैं। बुधवार को एमएसयू कॉलेज इकाई के द्वारा महाविद्यालय प्रशासन का घेराव शांतिपूर्ण तरीक़े से किया गया । 

1

स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रशासन से सकारात्मक वार्ता के बाद धरना समाप्त किया गया। 19 जुलाई तक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 20 जुलाई को काॅलेज पर धरना प्रदर्शन और तालाबंदी का अंजाम दिया जाएगा । 

2

संघ के द्वारा बारह सूत्री मांगों में स्नातक स्तरीय पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा घोषित सभी वर्गों के छात्राओं व एससी एसटी वर्ग के छात्रों का मुफ्त शिक्षा महाविद्यालय में लागू किया जाय । महाविद्यालय में वर्ग संचालन सुचारू रूप से अविलंब प्रारंभ किये जाने । महाविद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र सहित मूल प्रमाणपत्र आदि कागजों को कार्यालय से प्राप्त करने की प्रक्रिया अति जटिल है उसे सरल किया जाय एवं उपरोक्त कागजात प्राप्त करने में ऑनलाइन के बहाने काफी पैसा मांगा जाता है जो कि एक निम्न आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्र/छात्राओं के लिए वहनीय नही है कृपया उसे कम किया जाय ।   महाविद्यालय के सभी विभागों में बिजली और उत्तम पानी की व्यवस्था तुरंत किया जाय ।  महाविद्यालय के भवनों की अवसंरचना को ठीक किये जाने । महाविद्यालय में नए पुस्तकालय का निर्माण किया जाय एवं  आधुनिक पुस्तकों की व्यवस्था   समेत अन्य मांग शामिल हैं। 

मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार, शशि सिंह राजपूत, गोपाल सिंह, टीपू सिंह, कृष्णा पंडित, ऋषव कुमार झा, ऋषिकेश झा, चंदन, राजीव शर्मा, मुरली, प्रेम एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post