जयनगर(मधुबनी)। जयनगर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में शुक्रवार को शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए प्रस्तावित मधुबनी दरभंगा जिला स्तरीय पदाधिकारियों की एक समीक्षात्मक बैठक मध निषेध विभाग के सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
1
बैठक में दरभंगा एवं मधुबनी जिले के सभी अधिकारियों को शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने की बात कही। समीक्षा बैठक में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करी उसके रोकथाम व जप्ती एवं गिरफ्तारी पर तेजी लाने की बात कही गई।
2
मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पत्रकारों से बात करने के क्रम में कहा कि आज की समीक्षात्मक बैठक में दरभंगा मधुबनी जिला में शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए कौन कौन सी बाधाएं या उपाय को लेकर चर्चा की गई। शराब तस्करी को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर गिरफ्तारी करने एवं अधिक से अधिक जप्त करने की बात कही। शराब का सेवन करने वाले लोगों को सजा दिलाने पर भी चर्चा किया गया। सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए मध निषेध विभाग व पुलिस पदाधिकारी तत्पर दिखाएं।
बैठक में दरभंगा कमिश्नर मनीष कुमार,दरभंगा प्रक्षेत्र आईजी ललन मोहन प्रसाद, मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,
विशेष कारा पदाधिकारी, सदर समाहर्ता मधुबनी, एसडीओ, एसडीपीओ, प्रभारी एलटीएफ,
दरभंगा जिला पदाधिकारी
अपर समाहर्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, एसडीपीओ, उत्पाद अधीक्षक, कारा अधीक्षक दरभंगा व मधुबनी जिले के सभी एसडीओ व एसडीपीओ समेत अन्य मौजूद थें।
Follow @BjBikash