मधवापुर(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी से शराब तस्करी के रोकथाम में जुटे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसएसबी के गंगौर केम्प के जवानों ने एक शराब तस्कर को शराब के साथ हिरासत में लेकर साहरघाट पुलिस को सौंप दिया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से एसएसबी ने एक बाइक भी जब्त की है।
1
इस संबंध में गंगौर एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक तारा दत्त शर्मा ने साहरघाट थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि हरलाखी थाना के गोपालपुर गांव के रामनारायण साफी का पुत्र राहुल कुमार साफी पीलर संख्या-291/04 के करीब ढाई किमी अंदर भारतीय क्षेत्र के सेरहा टोल में जांच के क्रम में धराया। जिसके पास से 40 बोतल नेपाली शराब व 16 बोतल विदेशी अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की गई।
2
साहरघाट एसएचओ विजय पासवान ने बताया कि उक्त तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash