बेनीपट्टी(मधुबनी)। इस वक्त बिस्फी अंचल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बच्चे की मौत सर्पदंश से हो गयी है। बच्चे की मौत के बाद परिजन अभी भी बदहवास है। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार बिस्फी के परसौनी उत्तरी पंचायत के वार्ड नं-02 के निवासी सूरज मुखिया का पुत्र अमित कुमार मुखिया (11) रात में बिना किसी को जगाए सड़क किनारे पेशाब करने गया।
2
जहां पेशाब करने के दौरान उसे विषैले सांप ने डस लिया। बच्चा तुरंत घर की ओर भाग मां को जानकारी दी। परिजन उस बच्चे को लेकर पहले तो इटहर गए, फिर बच्चे की हालत खराब होते देख उसे सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज से पूर्व ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने अंचल प्रशासन से राहत मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Follow @BjBikash