मधुबनी। जिला के झंझारपुर रेलवे स्टेशन के नवटोल गुमटी और कमला रेलवे पुल के बीच दरभंगा से तेज रफ्तार से आ रही पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
1
बताते चलें की ट्रेन के चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर मौत की खबर पूरे इलाके में फैल गई। वही इसकी सूचना रेलवे पुलिस कर्मी को दी गई। सूचना पाते ही रेलवे पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया, रेलवे पुलिस कर्मी शव को लेकर थाना परिसर में रखा गया है।
2
जिसके बाद शव की पहचान के लिए वहां के आसपास के लोगों से पूछा गया। वहीं मृतक की पहचान झंझारपुर आरएस ओपी क्षेत्र के पुरानी पोखर मोहल्ला निवासी कुशेश्वर मंडल के 20 वर्षीय पुत्र मन्ना मंडल के रूप में शिनाख्त हुई है।
आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गए। वहीं युवक की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
Follow @BjBikash