बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के झोंझी-परौल रास्ते में हुई लूटकांड का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। पुलिस ने लूटकांड के दो हजार नकद व घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद किए है। हालांकि, अभी तक लूट हुए पल्सर बाइक बरामद नहीं हुई है।
1
एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने पीसी में खुलासा करते हुए कहा कि गत एक जुलाई को झोंझी रास्ते में चार अपराधियों ने गौतम कुमार यादव से पल्सर बाइक व नकदी लूट लिए थे। लूट की घटना होते ही पुलिस तत्क्षण उदभेदन में जुट गई। इसके लिए टेक्निकल सेल की मदद ली गयी। जिसके आधार पर मोबाइल डंप निकाल कर जयनगर के कोरहिया गांव के विनोद मुखिया के पुत्र सोनू कुमार मुखिया व जीतन मुखिया के पुत्र मुकेश मुखिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
2
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कांड में संलिप्तता स्वीकार कर बताया कि चार दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि कांड के उदभेदन में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार, अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार, खजौली एसएचओ अजित कुमार, प्रशिक्षु दरोगा अभिनव सिंह भारती, टेक्निकल सेल के सुरेश कुमार व इम्पू कुमारी शामिल थे। जिन्हें अवार्ड के लिए अनुशंसा की जाएगी। बता दे कि वादी गौतम कुमार ने बाइक , मोबाइल व 12 हजार नकद लूट लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
Follow @BjBikash