बासोपट्टी(मधुबनी)। मधुबनी जिले के बासोपट्टी में वज्रपात की चपेट में एक युवक की मौत हो गयी है। युवक की पहचान बासोपट्टी थाना के मेहतरपट्टी गांव के रामाधीन सिंह के पुत्र सरोज कुमार (16) के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम अचानक बारिश के साथ मेघ गर्जन शुरू हो गयी। युवक अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था।
2
अचानक, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात गिरा। जहां युवक की मौत हो गयी।
जब बारिश थम गई, तब घर के लोग उसे बुलाने केलिए खेत पर पहुँचे तो देखा की युवक खेत में गिरा पड़ा है। बच्चे की शरीर मे कोई हरकत नहीं देख परिजनों ने आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
उधर, बच्चे की मृत घोषित होते ही परिजन दहाड़े मार-मारकर रोने लगे। इस दौरान कई लोगों की आंख नम हो गयी। गांव के मुखिया व उप मुखिया मृतक के घर पहुँच कर सांत्वना दे प्रशासन से अविलंब मुआवजे की मांग की। सूचना मिलने पर बासोपट्टी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी।
Follow @BjBikash