जयनगर(मधुबनी)। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती जयनगर थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी की तैनाती भी संदेह के घेरे में नजर आ रही है।
1
बुधवार को सीमावर्ती थाना क्षेत्र जयनगर थाना पुलिस की गश्ती दल ने कमला पुल पर नेपाल से शराब लादे मोटरसाइकिल से कमला नदी के रास्ते शराब के बङे खेप को जयनगर लाया जा रहा था।
2
पुलिस गश्ती दल को देखते हुए शराब तस्कर शराब लदे मोटरसाइकिल को छोड़ कर फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष बीडी राम के बताया कि तीन मोटरसाइकिल पर करीब दस बोरी शराब लाद कर शराब तस्करों के द्वारा जयनगर लाया जा रहा था। शराब तस्करों की नजर पुलिस पर पङते ही भागने में सफल रहा। जप्त मोटरसाइकिल में एक नेपाली व दो भारतीय नंबर प्लेट लगे हुए हैं।
Follow @BjBikash