बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक के सुरसरि चंद्रमुखी महिला कॉलेज में रविवार को हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने जिमखाना का उद्घाटन किया। उन्होंने उक्त कॉलेज में सीएम क्षेत्र विकास योजना से करीब 12 लाख के प्राक्कलित राशि से जिम के लिए समान मुहैया कराई है। उद्घाटन के क्रम में विधायक श्री शेखर ने कहा कि एनडीए सरकार में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाया गया है। छात्राओं को किसी चीज के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े, ये दायित्व सबका है। इसी दायित्व को पूरा करते हुए उन्होंने फिलहाल जिम की व्यवस्था की है। ताकि, बच्चियां शिक्षा के साथ साथ स्वस्थ्य व फ़ीट रहे।
1
वहीं, पूर्व एमएलसी सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कॉलेज प्रबंधन की ओर से विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें आभार प्रकट किया। श्री चौधरी ने कहा कि महिला कॉलेज स्थापना के बाद से लगातार छात्राओं के बेहतर शिक्षा पर फोकस करता आ रहा है। इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य सहित तमाम शिक्षक बधाई के पात्र है।
2
इससे पूर्व जेडीयू के हरलाखी विधायक श्री शेखर ने पूर्व विधान पार्षद स्व नीलाम्बर चौधरी व सुरसरि चंद्रमुखी को माल्यार्पण कर नमन किया। उपरांत, कॉलेज प्रबंधन की ओर से पूर्व एमएलसी ने एमएलए को पाग दोपट्टा व फूल मालाओं से सम्मानित किया। इसी कड़ी में उपस्थित शिक्षकों ने एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ डॉ रवि रंजन को भी सम्मानित किया। उद्घाटन के उपरांत, उपस्थित एमएलए, एसडीपीओ, बीडीओ व पूर्व एमएलसी ने कॉलेज के विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य को कई आवश्यक सुझाव दिए गए।
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य कमलेश्वर ठाकुर, ब्रह्म कुमार झा, विनोद झा, रामविनय प्रधान, सुधीर झा टुन्ना, मनोज झा, रविन्द्र झा, चतुर्भुज झा, तारा कांत ठाकुर, उमेश झा, रघुनाथ झा आदि उपस्थित थे।
Follow @BjBikash