बिस्फी(मधुबनी)। प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रीता कुमारी ने की। वही बैठक 11 बजे से आयोजित निर्धारित थी परन्तु दिन के 12:30 बजे तक मनरेगा पदाधिकारी, बिजली अभियंता, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, स्वास्थ पदाधिकारी, सीडीपीओ, शिक्षा पदाधिकारी, तकनीक सहायक जेई सिद्दू कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी अनुपस्थिति थे।
1
जिस पर सदस्यों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।जिसके बाद मुखिया संघ अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा के द्वारा लाया गया एक निंदा प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने समर्थन किया।लोगो ने कहा कि इस प्रस्ताव को जिला समाहर्ता के पास भेज कर इन पदाधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया जाएगा।
2
वही इस बैठक में उपस्थित भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस रबैयो से आग बबूले हो गए एवं उपस्थित पदाधिकारी पर जम कर गरजे और कड़ी हिदायत भी दिया। विधायक ने अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों पर नाराजगी जताया एंव इस बात को वे पटना जाकर भी सम्बंधित पदाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।उन्होंने कहा कि चुनाव के छः माह बीत जाने के बावजूद भी यहां के पदाधिकारियों के धूल मूल नित के कारण यहां विकास का कार्य प्रारंभ भी नही हो सका हैं यह खेद जनक हैं। इसके बाद सभी सदस्यों ने आज की इस बैठक को आस्थगित कर अगली किसी तिथ को जिस में सभी पदाधिकारी उपस्थित हो उस देत में बैठक बुलाई जाने का निर्णय लिया।
इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार,सीओ श्रीकांत सिन्हा, बीएसओ मुकेश कुमार,उप प्रमुख मो इसराइल, पूर्व प्रमुख पार्वती देवी, समिति उमेश यादव,रंजीत कुमार, मुखिया एनैतुल्लाह खान,बबली यादव, ललित कुमार, कृष्ण कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Follow @BjBikash