बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के समाजवादी नेता स्व रामगुलाम साह के मूर्ति का अनावरण बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद करेंगे। मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम दोपहर दो बजे निर्धारित किया गया है। जहां मूर्ति अनावरण कर डिप्टी सीएम का कार्यक्रम ब्लॉक रोड स्थित विवाह भवन में होने की संभावना है। जिसको लेकर तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है।
1
दोरिक पूर्वे, बीजेपी के पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ, पूर्व एमएलए रामाशीष यादव समेत कई नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर कहा की, स्व रामगुलाम साह महान समाजवादी विचारक थे। समाज के हर तबकों को मदद करने में अग्रणी भूमिका अदा करते थे। उनके निधन के उपरांत उनके मूर्ति अनावरण की चर्चा हुई, तो सभी लोगों ने एक स्वर में समर्थन किया। श्री पूर्वे ने इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद दिग्गज नेता स्व नीरज झा की चर्चा करते हुए कहा कि, स्व नीरज झा इस मुद्दे पर एकमत थे। उन्होंने बहुत सहयोग किया। जिस कारण ये कारवां बनता गया और आज मूर्ति अनावरण होगा।
2
श्री पूर्वे ने जिले के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओ व आम लोगों से मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शरीक होने की अपील की। मौके पर जेडीयू नेता धर्मेंद्र साह, पूर्व मुखिया प्रीतम यादव, राजद नेता विजय यादव, मुखिया रीझन ठाकुर, गोपाल साह, शम्भू राय, गौरीशंकर नायक, गौरीशंकर राउत, लक्ष्मी साह, बीजेपी नेता उमाशंकर गुप्ता आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash