बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने बसैठ में दो अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में नेपाली देसी व विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने शराब के साथ एक चार पहिया समेत तीन वाहनों को भी जब्त किया है। इन वाहनों से पुलिस ने 835 बोतल शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
1
बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेस वार्त्ता करते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त शराब के साथ सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के मुरैल गांव के दुलार मुखिया, नानपुर के धर्मवीर कुमार और इंदल कुमार, विजय कुमार व दरभंगा के बेंता चौक किशन कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
2
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली तो तुरंत एसएचओ सह पुनि के देखरेख में टीम का गठन किया गया। जिसमें अपर एसएचओ मृत्युंजय कुमार, अवर निरीक्षक प्रशिक्षु सूरज कुमार, एएलटीएफ प्रभारी शेषनाथ प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार, पवन कुमार को शामिल किया गया। जो पुलिस बल के सहयोग से चौक पर रोको टोको अभियान के तहत जांच करने लगी। इसी दौरान शराब तस्कर धराये। इस दौरान पुलिस ने 300 एमएल का 274 बोतल नेपाली देसी शराब और 561 बोतल विदेशी शराब की बोतल जब्त की गई। जो कार, बाइक व स्कूटी से ले जा रहे थे। उन्हें भी जब्त किया गया है।
एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash