बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी थाना क्षेत्र के चहुटा गांव निवासी मो निसार के घर बिस्फी थाना पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। मो. निसार के विरुद्ध न्यायालय में मामला चल रहा हैं और वह फरार चल रहा है।एक सप्ताह में सरेंडर न करने की हालात में कुर्की जप्ती किए जाने की जानकारी चस्पा की गयी।
1
इस मामले का अनुसंधानकर्ता बिस्फी थाना के एएसआई सुरेश चौधरी ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।जिस कारण पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
2
बता दें कि आरोपी के पत्नी शबाना खातून ने मारपीट एवं दहेज उत्पीड़न मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
Follow @BjBikash