बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-09 के पार्षद अलका झा ने उप विकास आयुक्त से भेंट कर क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए ज्ञापन दिया है। उक्त अनुशंसित पत्र को सौंपते हुए जिप सदस्य ने डीडीसी से यथाशीघ्र भवन निर्माण हेतु कार्रवाई करने की मांग की है।
1
मिली जानकारी के अनुसार जिप सदस्य ने परौल पंचायत के वार्ड नं-09 व वार्ड नं-13, अरेर उत्तरी के वार्ड नं-09, 12 व 13, परजुआर पंचायत के वार्ड नं-02 व 05, नागदह-बलाईन पंचायत के वार्ड नं-03 व 12, कपसिया पंचायत के वार्ड नं-10 व 12 एवं मुरैठ पंचायत के वार्ड नं-08 में आंगनबाड़ी केंद्र के बेहतर संचालन के लिए नए भवन निर्माण की अनुशंसा की है।
2
जिप सदस्य ने बताया कि डीडीसी ने त्वरित पहल करते हुए तत्काल बेनीपट्टी अंचलाधिकारी को एनओसी के लिए प्रशासनिक पहल किये जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर केंद्र के लिए भवन निर्माण की अनुशंसा की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही निर्माण भी होगा। ताकि, नौनिहालों को केंद्र पर किसी बात की समस्या न हो।
Follow @BjBikash