खजौली(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के विकास मित्रों के साथ एक आवश्यक बैठक की। इस दौरान उन्होने विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों के जीवन प्रमाणीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अद्यतन जानकारी सभी विकास मित्रों से ली। उन्होने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पेंशन योजना के 3532 लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण करना था।
1
लक्ष्य के विरुद्ध प्रखंड में अबतक 1877 लाभुकों का जीवण प्रमाणीकरण किया जा चुका है। शेष 1655 लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि शेष बचे लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।
2
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विकास मित्रों एवं पंचायत सचिवों को जीवन प्रमाणीकरण कार्य मे तेजी लाने का निदेश दिया। बैठक में सभी पंचायत सेवक एवं विकास मित्र उपस्थित थे।
Follow @BjBikash