बेनीपट्टी मुख्यालय के इंदिरा चौक पर विगत 15 वर्षों से श्री श्री 108 श्री बोल बम गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित हो रहे भव्य गणेश पूजनोत्सव को लेकर इस वर्ष यानी 16वें वर्ष के गणेश पूजनोत्सव आयोजन के मद्धेनजर बुधवार को बैठक की गई. बैठक इंदिरा चौक स्थिति गणपति धाम में की गई जिसमें पूजा कमिटी के तमाम सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसमत्ती ये इस वर्ष भी भव्य से पूजा आयोजन करने का निर्णय लिया गया.

1

बैठक में समिति के सक्रीय सदस्य मोहन गिरी, दीपक कुमार महथा, भगवान नायक, चंद्रशेखर महथा, नीलाम्बर साह, कन्हैया झा, अरुण साह, लाल साह,दिनेश पंडित, लक्ष्मण आर्ट, ललन साह, मनीष कुमार, मुन्ना पाठक, संतोष साह, जितेन्द्र पंजियार, भरत कुमार साह, संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

2

जानकारी के लिए बता दें कि विगत 15 वर्ष से लगातार श्री श्री 108 श्री बोल बम गणेश पूजा समिति द्वारा बेनीपट्टी के इंदिरा चौक पर गणेश पूजनोत्सव का आयोजन होता आ रहा है, समय के साथ ही यह आयोजन क्षेत्र में काफी भव्य रूप ले चुका है. दूर दराज का गांव के लोग भी इस पूजा में भाग लेने के लिए आते हैं. वहीं मुख्यालय से लेकर जिले तक के प्रशासनिक पदाधिकारी यहां आकर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. पूजा के पहले दिन कलश स्थापन को लेकर खासकर कन्याओं में काफी उत्साह रहता है, जहां हर वर्ष सैकड़ों कन्याएं कलश लेकर पूजा स्थल से उगना चौक होते हुए आंबेडकर चौक से विश्वम्भर नाथ महादेव मंदिर परिसर पहुंचती है जहां से कलश यात्रा में शामिल कन्याएं जल लेकर पूजा स्थल पहुंचती है, यह काफी मनोरम दृश्य होता है.

2021 के गणेश पूजनोत्सव की भव्य तस्वीर

जिसके उपरांत सभी पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं. वहीं गणेश पूजनोत्सव के शुरू होते ही बेनीपट्टी मुख्यालय में भक्तिमय माहौल बन जाता है. गत कई वर्षों से आचार्य श्री त्रिलोक झा के साथ कई योग्य पंडितों व यजमान कन्हैया झा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान के साथ धूमधाम से पूजा की जाती है. इधर आयोजन को भव्यता के साथ सफल बनाने में श्री श्री 108 श्री बोल बम गणेश पूजा समिति के करीब 40 सदस्यीय कमिटी पूजा व्यवस्था में लगी हुई है.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here






ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post