बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के महमदपुर से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है़। पकड़े गये कारोबारी की पहचान इसी गांव के विनय यादव के रूप के की गयी है़।
1
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कारोबारी नेपाल की ओर से शराब लाकर तस्करी कर रहा है़। जहां एसएचओ सह पुनि के निर्देश पर एएसआइ संजीत कुमार ने दल बल बल के साथ उक्त स्थल के निकट पहुंच कार्रवाई शुरू की।
2
इसी क्रम में पुलिस की वाहन को आते देख तस्कर भागने लगा, जिसे पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। कारोबारी के हाथ में उजले रंग के झोले की तलाशी ली गयी तो उसमें रखा 300 एमएल का 25 बोतल सौफी नेपाली देसी शराब बरामद हुई। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि उक्त कारोबारी के खिलाफ कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Follow @BjBikash