बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के त्योंथ पंचायत के मुखिया जुली राय ने वो कर दिया, जिसे 15 वर्षों से कोई प्रतिनिधि कर नहीं पाए थे। दरअसल, 15 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत त्योंथ से खनुआ टोल स्थित स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया, लेकिन, सिस्टम में लोच के कारण भवन न तो पूरा हुआ, न ही नौनिहालों को भवन नसीब हो रहा था।
1
ऐसे में वर्तमान मुखिया जुली राय ने उक्त केंद्र के भवन को पूरा कराने का बीड़ा उठाया।
2
गौरतलब है कि त्योंथ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-269 को पूर्ण भवन नहीं होने के कारण किराया पर दलान लेकर केंद्र संचालन करना पड़ रहा था। बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में चुनाव में घर-घर वोट के लिए गयी मुखिया को लोगों ने पीड़ा बताई।
मुखिया ने बताया कि उन्होंने इस केंद्र को पूर्ण करने का प्रण लिया था। जैसे ही निर्वाचित हुई, उन्होंने अपना प्रण पूरा कर लिया।
बता दे कि उक्त भवन का कार्य 15 वीं वित्त आयोग की राशि से करीब पौने दो लाख के लागत से केंद्र का रंग रोगन, रिपेयर, आंगन की चहारदीवारी, हॉज, टाइल्स व शौचालय का कार्य कराया गया। जिसका उद्घाटन सोमवार को मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फीता काटकर किया।
मौके पर निवर्तमान सरपंच वशिष्ट झा, सेविका रीता कुमारी, पैक्स अध्यक्ष विवेक रॉय, अमन कुमार, मरनी देवी, गौड़ी कांत मिश्र, विजय यादव, नरेश यादव, प्रवीण झा, आर के निराला, नरेंद्र रॉय, भवेश रॉय, नागेंद्र रॉय, आमोद चंद्र रॉय, शंकर झा, ललित महतो, विजय ठाकुर, तेजू ठाकुर, जगन्नाथ महतो, सुशील भंडारी, राजेश दास, पप्पू राय आदि थे।
Follow @BjBikash