मधुबनी। भैरवस्थान थाना के नवटोलिया कट के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भैरवस्थान थाना मौके पर पहुँच कर दोनों युवक को जख्मी अवस्था में झंझारपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों के मौत हो जाने की पुष्टि की। मौत की पुष्टि होते ही अस्पताल परिसर में मृतक के परिजन के रोने-धोने की आवाज ही सुनाई दी। हर कोई इस घटना पर दुख जता रहा था।
1
मृतक की पहचान भैरवस्थान थाना के नरुआर के कुमैर पोखर गांव के लोचन चौपाल के पुत्र महादेव चौपाल (30) व हरिहर चौपाल(26) के रुप में हुई है।
2
दुर्घटना के संबंध में भैरवस्थान थाना के अवर निरीक्षक मकेश्वर प्रसाद ने बताया कि दोनों सहोदर भाई एक ही बाइक से झंझारपुर से अपने गांव जा रहे थे। नवटोली कट के पास आगे से जा रही सिलेंडर लदे ट्रक से बाइक टकरा गई। फलस्वरूप, एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वही, दूसरे की जान अस्पताल में चली गयी।
घटना से पूरा गांव गमगीन है। परिजन अभी भी बदहवास अवस्था में है।
Follow @BjBikash