मधुबनी। जिले के रहिका थाना क्षेत्र के NH-527B पर देर रात बाइक और ट्रक की टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की पहचान पौना के राजकुमार साह (26) के रूप में हुई है। रहिका थाना पुलिस ने परिजनों को देर रात ही सूचना दी है।
1
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पत्नी को इलाज कराने के लिए दरभंगा ले गया था। जहां से वापसी में उसने पत्नी को ससुराल में छोड़कर अपने घर लौट रहा था। जहां रास्ते में उसकी मौत दुर्घटना में हो गयी।
2
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक व बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी, की आसपास के लोग सहम गए। घर से बाहर निकले तो युवक को खून से लथपथ अवस्था में छटपटाते देखा। लोगों ने तुरंत युवक को अस्पताल भेज इसकी सूचना रहिका पुलिस को दी।
बताया जा रहा है कि युवक की शादी पिछले माह के 26 को हुई थी। युवक के मौत से परिजनों का काफी सदमा लगा हुआ है।
Follow @BjBikash