बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के सोइली पूल के निकट सुबह ट्रक के ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों को दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जख्मियों की पहचान बनकट्टा के नीरज साह व उसका ममेरा भाई था। उधर, ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बर्री बेहटा जा रहे थे। जहां दूसरे युवक का गांव है।
1
इसी दौरान पाली के सोइली पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चपेट में बाइक आ गया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक के परखच्चे उड़ गए। उधर, सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर घायल को इलाज केलिए भेज कर आवाजाही शुरू करा जांच शुरू कर दी है।
2
Follow @BjBikash