बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा के विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने बेनीपट्टी अंचल को दस नाव की अनुशंसा की है। जिस पर जिला योजना कार्यालय ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिला योजना विभाग ने नाव की आपूर्ति केलिए आपूर्तिकर्ता को यथाशीघ्र नाव बेनीपट्टी अंचल में मुहैया कराने को कहा है।
1
बताया जा रहा है कि उक्त नाव खरीद के लिए एमएलसी श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अनुशंसा की थी। मिली जानकारी के अनुसार कुल चार लाख दस हजार से नाव की क्रय कर बेनीपट्टी अंचल को मुहैया कराई जाएगी।
2
श्री ठाकुर ने पटना से दूरभाष पर बताया कि बाढ़ को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से तत्पर है। बाढ़ के दिनों में नाव की समस्या को दूर करने केलिए उनके द्वारा अनुशंसा की गई है। ताकि, लोगों को बाढ़ के दौरान आवाजाही की कोई समस्या न हो।
उधर, एमएलसी के द्वारा बेनीपट्टी केलिए दस नाव की अनुशंसा व स्वीकृति प्रदान होने पर अरेर बीजेपी मंडल अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, कन्हैया प्रतिहस्त, उमाशंकर गुप्ता, संतोष झा, गोविंद झा, बागीशकान्त झा, रविन्द्र सिंह, अरुण साह, पवितर ठाकुर, भवानंद झा, नरेश यादव, लाल गोविंद झा, भगवान नायक, नरेश यादव आदि बीजेपी नेताओं ने बधाई व खुशी व्यक्त की है।
Follow @BjBikash