बेनीपट्टी क्षेत्र में युवाओं को निःशुल्क डिफेंस ट्रेनिंग देने वाले कमल युवा क्लब के पंकज झा को उनके कार्यों को लेकर इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम एमपी के इंदौर में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था इंडिया एवं वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
1
उक्त कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में समाज एवं राष्ट्र के लिये विशिष्ट योगदान देने वाले 99 व्यक्तियो को राष्ट्र प्रेरणा अवॉर्ड 2022 से नवाजा गया। इस दौरान एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। जहां मिथिला के पंकज कुमार झा ने मध्यप्रदेश के इंदौर में अपने कार्य के बदौलत लोहा मनवाया। युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत पंकज युवा व महिलाओं के बीच में तत्पर रहकर समाज के हित में बेहतर प्रयास करते रहते हैं । खासकर, युवाओं के लिए मैराथन दौड़, दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम शुरू करने केलिए विशेष जाना जाता है।
2
युवाओं को श्री झा विशेष रूप से सेना केलिए तैयार करते है। जहां से अभी तक 307 युवा सेना में भर्ती हो चुके है। पंकज ने बताया कि सामाजिक कार्यो केलिए डॉ अनीता झा महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करती है। पंकज झा के अवार्ड मिलने पर डॉ पी आर सुल्तानिया, जेडीयू के वरिष्ठ नेता प्रदीप झा बासु, दिलीप झा, अखिलेश झा, सुकेश झा, प्रेमशंकर राय आदि ने खुशी व्यक्त की है।
Follow @BjBikash