मधवापुर(मधुबनी)। मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने मधवापुर एसएचओ को साफ निर्देश देते हुए कहा कि, जो भी शराब कारोबारी है, उनकी प्रोपर्टी का पता कर सीज करने का प्रस्ताव भेजे। ऐसे लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करें। किसी भी सूरत में शराब कारोबारियों को बख्सा नहीं जाए।
1
मधुबनी एसपी बुधवार को बेनीपट्टी के मधवापुर थाना का वार्षिक निरीक्षण केलिए पहुँचे थे। जहां उन्होंने एसएचओ बॉर्डर को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए।
2
एसपी ने मधवापुर थाना का स्टेशन डायरी, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, मालखाना आदि की गहन जांच की। इस दौरान कुछ त्रुटियां को सुधार करने का निर्देश एसएचओ को दिया। वहीं, एसपी ने सघन वाहन जांच, लंबित कांड का ससमय निष्पादन, गश्ती को समय पर कराने को कहा।
एसपी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण किया गया है। देखा गया है कि पूर्व एसपी व एसडीपीओ के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन हुआ अथवा नहीं।
इस दौरान एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, एसएचओ आदि पुलिसकर्मी थे।
Follow @BjBikash