मधेपुर। बुधवार को मधेपुर प्रखंड क्षेत्र के भेजा थाना क्षेत्र के रहुआ संग्राम पंचायत स्थित इस्लामपुर टोला के निकट मधेपुर से भेजा जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई।
1
मृतक बालक की पहचान इस्लामपुर टोला के मोहम्मद अनवर के 12 वर्षीय पुत्र खुर्शीद आलम के रूप में हुई है। घटना के बाबत जानकारी है कि बेलगाम चालक ने बालक के पेट पर ट्रैक्टर चढा दिया। जख्मी बालक को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सडक जाम कर दिया।
2
खबर मिलते ही घटनास्थल पर मधेपुर अंचलाधिकारी पंकज कुमार, मधेपुर एसएचओ हरिकिशोर यादव,भेजा थाना के एएसआई , वशिष्ठ कापर, सुदर्शन राम आदि रहुआ संग्राम के इस्लामपुर टोला पहुंच कर हालात को अपने काबू मे लिया। मगर सड़क जाम की स्थिति चार घंटा तक जस की तस बनी रही। ग्रामीणो का कहना है कि ट्रैक्टर मालिक की भी पहचान कर ली गयी है। जो भेजा पंचायत के टोकना टोला निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र राजा राम यादव है। मृतक के परिजन ट्रैक्टर मालिक से उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। एसएचओ अरविंद कुमार ने कहा कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे है।जाम को खाली करा लिया गया है।
Follow @BjBikash