बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बुधवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ उड़ेन चौक के निकट अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कराया। उक्त भूमि पर चाय नाश्ते की दुकान व पक्का भवन का निर्माण करा भूसा रखा गया था। पुलिस बल के साथ अतिक्रमित स्थल पर पहुँच कर सीओ के आदेश पर उक्त अतिक्रमित जगह पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमित भूमि को खाली कराया।
1
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी व अंचलाधिकारी के समक्ष चलाये गए अतिक्रमणवाद के फैसले पर किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त मामला को अमर यादव ने लोक शिकायत में परिवाद दायर कर प्रशासन के नजर में लाया था। हालांकि, प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त परिवादी भी अतिक्रमण किये हुए था।
2
सीआई प्रमोद मंडल ने बताया कि उक्त जगह पर अमर यादव व देवेंद्र लाल कर्ण के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। उक्त जमीन पथ निर्माण विभाग की है। जिसे आज खाली कराया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त चौक के निकट करीब दो डिसमिल से अधिक जमीन अतिक्रमित था। मौके पर बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार व जिला से आये पुलिस बल थी।
Follow @BjBikash