बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के सलहा पंचायत के खुटौना गांव में निर्मित नाला टूट गया है। नाला के एक साइड का दीवार टूट कर दूसरे किनारे के दीवार से मिल गया है। नाला का दीवार टूटने से जहां ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वही, इस पर आरोप-प्रत्यारोप भी चालू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त निर्माण कार्य में घटिया किस्म का समान लगाया गया है तो वही, पंचायत के मुखिया रीझन ठाकुर का कहना है कि उक्त नाला को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है।
1
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के जलजमाव की समस्या को निदान केलिए 15वी वित्त आयोग की राशि से नाला का निर्माण हो रहा है। निर्माण शुरू होते ही गांव के एक व्यक्ति के द्वारा विरोध शुरू किया गया। जबकि, पूरा गांव निर्माण से खुश है। मुखिया ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी सभी अधिकारियों को दी है।
2
बता दे कि सलहा के वार्ड नं-07 में करीब साढ़े सात लाख के लागत से नाला का निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य के तहत फिलहाल नाला का सुरक्षात्मक ढक्कन बनाया जा रहा है। ऐसे में नाला का दीवार गिर जाने से योजना के प्रति तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है। इस संबंध में बीडीओ डॉ रवि रंजन ने बताया कि योजना की सही ढंग से जांच कराई जाएगी।
Follow @BjBikash