बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के बसैठ पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर नोजलमैन को कब्जे में लेकर पंप से 58 हजार 745 रुपये लूट कर फरार हो गए।
1
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब सवा एक बजे स्प्लेंडर बाइक पर तीन लोग पंप पर पहुँचे और नोजलमैन को 20 रुपये का पेट्रोल देने को कहा। पेट्रोल भरने के दौरान ही अपराधी रिवॉल्वर दिखाकर नोजलमैन सोनू मंडल व सतनेश मंडल को कब्जा कर लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गया। बताया जा रहा है लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी पूरब दिशा की ओर फरार हो गए। अपराधी मास्क व एक अपराधी कपड़े से चेहरे को ढंका हुआ था।
2
उधर, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow @BjBikash