न्यूज़ डेस्क। बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। बिहार के कई जिलों में मंगलवार से ही रुक-रुककर भारी बारिश हुई है। उन सब के बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार की सुबह मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सिवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में आंधी-बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

1

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है।

2

गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मधुबनी जिले के कई प्रखंड में भारी बारिश की सूचना है। बेनीपट्टी के एकतारा में मंगलवार को ठनका गिरने से कई लोग जख्मी हुए है। मंगलवार को ठनका से सबसे अधिक मौत सारण जिले में हुई है।

उधर, विभाग ने लोगों से पेड़ व बिजली के खंभे से दूर रहने की अपील की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post