बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर के तेजनारायण भवन के परिसर में गुरुवार को भाकपा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तिरपित पासवान ने किया। बैठक के दौरान भाकपा नेताओं ने कहा कि आगामी 21 जून को जिलास्तरीय जनप्रदर्शन कार्यक्रम में बेनीपट्टी अंचल से भी हजारों मजदूर व किसान शामिल होंगे। क्योंकि, एनडीए के केंद्र सरकार व बिहार की डबल इंजन की सरकार में आम गरीब, किसान व मजदूर परेशान है। वही, पूर्व सांसद भोगेन्द्र झा के सौंवी जन्मदिवस पर आयोजित जिला सम्मेलन के अवसर पर केवीएस कॉलेज परिसर में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान संबोधित करेंगे।
1
बैठक में सभी उपस्थित नेताओ ने पार्टी के आगामी हर कार्यक्रम में लोगों के जुटान पर बल दिया। मौके पर कृपानंद झा आजाद, मनोज मिश्र, आनंद झा, सियालाल पासवान, संतोष झा, रामाशीष पासवान, धीरेंद्र झा, रामसेवक यादव, मुकेश सिंह, श्याम यादव, आनंद ठाकुर, राजेन्द्र सहनी, प्रेमचंद्र झा, विपिन झा आदि थे।
2
Follow @BjBikash