जयनगर(मधुबनी)। बुधवार को मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित कमला नदी का जायजा लिया । इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव भी मौजूद थीं। मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
1
जिला पदाधिकारी ने कहा कि मानसून आने के साथ राज्य सरकार के आदेश पर सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को तटबंधों की निगरानी व मजबूती पर बल देने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में योगदान देने के बाद जिले के सभी एसडीओ व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की हैं। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मती ससमय करने एवं अधिक दबाव स्थल पर पूर्व से जियो बैग एवं बालू भरे बोरी एकत्रित रखने का निर्देश दिया गया है।
2
मौके पर एसडीओ बेबी कुमारी, बीडीओ उमा भारती, सीओ सुधीर कुमार, बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सत्येंद्र राय, कनीय अभियंता सुशांत कुमार व कमल कुमार के अलावे पूर्व मुखिया उमेश यादव समेत अन्य मौजूद थें।
Follow @BjBikash