बेनीपट्टी(मधुबनी)। पौधरोपण जैसे नेक कार्य केलिए विश्व पर्यावरण दिवस ही नहीं, अन्य दिनों में भी लोगों को पौधरोपण पर जोर देना चाहिए। ये बातें जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बेनीपट्टी के ढंगा पंचायत के काली मंदिर परिसर में पौधरोपण कर लोगों को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण केलिए बिहार सरकार भी कृतसंकल्पित है। जल जीवन हरियाली योजना भी चालू है। उन्होंने कहा कि, पौधरोपण के साथ-साथ लोगों को जल का भी संचय पर ध्यान देना जरूरी है।
1
उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता केलिए मीडिया बहुत ही कारगर साबित हो रहा है। जिलाधिकारी ने ढंगा के काली मंदिर परिसर व मध्य विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों के समक्ष पौधरोपण कर सभी शिक्षकों से पौधों की रक्षा करने को कहा। उधर, निर्वाचन आयोग के आदेश पर बेनीपट्टी एसडीओ अशोक कुमार मंडल, बीडीओ डॉ रवि रंजन, बीपीआरओ गौतम आनंद व बीईओ अरविंद कुमार ने बेनीपट्टी विधानसभा के पांच मतदान केंद्र पर पौधरोपण किया।
2
अधिकारियों ने बेहटा, बेनीपट्टी, सरिसब आदि जगहों पर पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम बेनीपट्टी के गंगुली पंचायत में भी मुखिया इंदु देवी, पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय आदि ने किया।
Follow @BjBikash