सोमवार को जिला परिषद कार्यालय मधुबनी से गठित होने वाली सभी सात समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों के नामों की औपचारिक घोषणा कर दी गई. जिसके तहत सामान्य स्थायी समिति, वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति, उत्पादन समिति, सामाजिक न्याय समिति, शिक्षा समिति, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति व लोक कार्य समिति का गठन किया गया है.

1

जिसमें बेनीपट्टी प्रखंड के जरैल गांव निवासी जिला परिषद क्षेत्र संख्या - 6 की सदस्य प्रियंका चौधरी झा को उत्पादन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति में अध्यक्ष प्रियंका चौधरी झा के साथ सदस्य के रूप में जिपा क्षेत्र संख्या - 27 के सदस्य मो. अकलीउद्दीन, जिपा क्षेत्र संख्या - 42 के सदस्य सुमन कुमार सिंह, जिपा क्षेत्र संख्या - 34 के सदस्य रणधीर खन्ना, जिपा क्षेत्र संख्या - 4 के सदस्य मनीष झा व बेनीपट्टी के मो. जीमल अहमद व शम्भू राय को शामिल किया गया है. साथ ही गठित उत्पादन समिति में  बिहार पंचायत राज अध्यादेश धारा 77 (5) के अनुसार जिला दंडाधिकारी मधुबनी द्वारा निर्दिष्ट जिला स्तरीय राजपत्रित पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सचिव होंगे.

2

वहीं प्रियंका चौधरी झा को उत्पादन समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर उनके समर्थकों सहयोगियों में ख़ुशी की लहर है. अमित झा, राहुल चौधरी, अभी आनंद, चंदन सिंह, नीरज झा गोलू, ललित सिंह, अभय झा डब्लू, पुष्कर, गुड्डू कामत, सुमित झा, मोहम्मद अरमान, रोहित यादव, राम बालक पासवान, राजा चौधरी, राजन झा छोटू, दीपक बजाज, पुकार सहनी, प्रशांत रंजन, अर्जुन कामत, दीपक ठाकुर, राजीव यादव सहित कई लोगों ने प्रियंका चौधरी झा को उत्पादन समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी है.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post