झंझारपुर(मधुबनी)। अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही लूट, हत्या और डकैती की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है । शुक्रवार की सुबह भेजा थाना क्षेत्र के रहुआ संग्राम पंचायत के बधार से एक 35 वर्षीय सर कटी महिला का शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सुबह में मधेपुर थाना और भेजा थाना के बीच सीमा विवाद को लेकर घंटो तक वार्ता हुई। देर से ही सही मौके पर पहुंचे भेजा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए भेजा थाना पर रखा है और शव के शिनाख्त के लिए मीडिया और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।
1
लोगों का कहना है कि महिला का हत्या कहीं और कर के यहां पर लाकर शव को फेंक दिया गया है ।क्योंकि देर रात जब कुछ युवक घूमने बधार की ओर गए थे। उन्होंने केवल महिला का सर देखा था उस समय महिला का शव वहां पर नहीं था लेकिन सुबह में महिला का शव भी वहीं से बरामद हुआ जहां कल शव देखा गया था। महिला का शव शिनाख्त नहीं होने से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। मृत महिला का हाथ भी बंधा हुआ मिला, जिससे दुष्कर्म की घटना से भी इनकार नहीं कर सकता है। घटना के बाद से पुलिस लगातार तहकीकात में जुट गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
2
एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है। इंतजार की जा रही है। सोशल मीडिया पर खबर चल गई है जैसे ही पता चलता है फिर आगे की कार्रवाई करने में आसानी होगी।
Follow @BjBikash