बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी थाना क्षेत्र के भटरा गांव में एक विवाहिता की हत्या दहेज के लिए कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीते बुधवार की रात की बतायी जा रही है।मृतका संगीता देवी (23) के शब को बिस्फी पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।
1
मामले को लेकर मृतका के भाई दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के परसा गांव के अणरजीत सदाय ने एसएचओ को एक लिखित आवेदन देकर दहेज़ के कारण हत्या कर देने का आरोप लगाया है। एसएचओ राज कुमार राय ने बताया कि शब को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के भाई के लिखित आवेदन पर पति और सास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही खुलासा हो पाएगा।
2
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की शादी छह वर्ष पूर्व भटरा गांव निवासी अजय सदाय के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। मृतिका को एक देढ़ वर्ष की पुत्र एवं तीन वर्ष की पुत्री भी थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके साथ मारपीट शुरू हो गयी उस पर दहेज में रुपए देने के लिए दबाब दिया जाने लगा मांगे नहीं जाने पर प्रताड़ित की जाने लगी भाई का आरोप है कि दहेज़ की रकम नहीं देने पर उसकी बहन की हत्या परिजनों ने कर दी है।
Follow @BjBikash