बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के गैवीपुर गांव के समीप से बेनीपट्टी थाना पुलिस ने 15 मवेशी को जब्त किया है, जिसे तस्कर द्वारा ले जाया जा रहा था। साथ ही दो तस्कर को धर दबोचा है। पकडे गये मवेशी तस्करों की पहचान अरेर थाना के परकौली पंचायत के एरुआ गांव निवासी मो. नूर हसन और बिस्फी प्रखंड के औसी ओपी के बभनगामा के मो. निसारुल के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर हरलाखी थाना के उमगांव बाजार से 15 मवेशी लेकर पांव पैदल बेनीपट्टी बाजार की ओर आ रहा था।
1
जिसे गैवीपुर गांव के समीप जनचेतना अभियान के अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने मवेशी के साथ दोनों तस्करों पर पकड़ लिया और बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक देवकुमार शर्मा व संजीत कुमार दल-बल के साथ पहुँच कर मवेशी को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
2
बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि सुजीत कुमार चौधरी के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर जब्त मवेशियों को मुजफ्फरपुर गौशाला में भेज दिया गया है और पकडे गये दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
Follow @BjBikash