बेनीपट्टी(मधुबनी)। ALTF टीम ने पुलिस के साथ कार्रवाई कर लोहिया चौक से 155 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है़। साथ ही एक बाइक भी जब्त किया है़। गिरफ्तार तस्कर की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के बोरहर गांव के सोनू कुमार यादव के रूप में की गयी है़।
1
मिली जानकारी के अनुसार एएलटीएफ के अनुमंडल प्रभारी शेषनाथ प्रसाद दल-बल के साथ सुबह गश्ती में निकलें हुए थे। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि तस्कर बाइक पर शराब रखकर खिरहर की ओर से बेनीपट्टी की ओर जा रहा है़, जहां टीम लोहिया चौक पर कैंप करने लगी।
कुछ देर बाद एक बाइक को आते देख पुलिस ने रोका तो बाइक चालक भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बलों ने खदेड़कर दबोच लिया। वहीं बाइक पर रखे बोरी का तलाशी लेने पर उसमें से 300 एमएल का 155 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई। पुलिस बाइक और शराब जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लायीं।
2
इस संबंध में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है़।
Follow @BjBikash