मधुबनी। जिले के दो अलग-अलग मामलों में हुई मारपीट से घायल मधुबनी सदर अस्पताल में करा रहे इलाज। पंडौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत डेपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ और किया मारपीट।
1
पीड़ित ने बताया कि संजीव कुमार और उसके दो साले बाइक से आए और घर में घुसकर हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे, जमीन के कागज हम से मांगने लगे घर में रखे सामान को इधर-उधर फेंक दिया और लोहे की रॉड से सिर पर और पैर पर मारने लगा।
2
वही उन लोगों ने पीड़ित के घर में महिला के साथ भी बदसलूकी किया। घायल अवस्था में ही मेरे परिजन मधुबनी सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए। घायल का इलाज चल रहा है घायल को लोहे की रॉड से मारने पर पैर टूट गया जिसका डॉक्टरों ने प्लास्टर कर दिया है।
बाबूबरही पीढ़ी गांव में दो बच्चों के बीच हुई आपसी विवाद मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। घायलों का इलाज मधुबनी सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल कपिलेश्वर राम ने बताया कि दो बच्चों के बीच कहासुनी को लेकर मारपीट में तब्दील हो गया बच्चों में हो रहे थे झगड़ा को छुड़वाने के लिए जब हम लोग वहां गए तो उन लोगों ने हम लोगों के ऊपर बांस से प्रहार कर गंभीर रूप से किया घायल।
Follow @BjBikash