मधुबनी जिला के झंझारपुर आर एस ओपी थाना क्षेत्र के बेहट उत्तरी पंचायत के वार्ड-04 डबरबोना मोहल्ला में रविवार की देर रात दर्जनों की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने दरोगा के घर बंदूक और चाकू की नोक पर पांच लाख की जेवरात समेत 22 हजार नगद राशि लूट की घटना को अंजाम दिया।
1
अपराधियों ने घर के पीछे से दीवार के सहारे खिड़की पकड़ कर छत के उपर से घर में प्रवेश कर घर में सोए हुए लोगो के ऊपर पिस्टल और धारदार चाकू की नोक पर अलमारी की चाभी देने को कहने लगा। साथ ही अपराधियों ने घर में दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी भी देने लगा। 2
जिसके बाद घर के महिला डर कर अलमारी की चाभी दे दिया। जिसके बाद अपराधियों ने अलमारी को खोलकर उसमें रखे 5 लाख रुपए के जेवरात और 22 हजार नगद राशि लूटकर ले गए। जिसके बाद सुबह डकैती की घटना की सूचना झंझारपुर आरएस ओपी थाना को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वहां पर हुई घटना के संबंध में पूछताछ करने लगे, इस संबंध में गृहस्वामी ने बताया कि घर के पीछे के दिवाल के सहारे छत के उपर से घर में प्रवेश किया। हम लोगों के ऊपर नकाबपोश अपराधी 5 से 7 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी घर में घुसे और हम लोगों के ऊपर पिस्तौल और चाकू रखकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। वही इस घटना की जानकारी मिलते झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद रात में ही घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन कर पुलिस को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर, मधुबनी से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया और सभी जगहों की छानबीन में जुटी है।
Follow @BjBikash