हरलाखी। खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर से साहरघाट जाने वाली मुख्य सड़क पर वाहनों की टक्कर हो गयी। जिसमें ऑटो चालक के बगल में बैठे एक युवक की जान चली गयी। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बालाराही के सुनील मंडल (35) के रूप में हुई है।
1
घटना की जानकारी मिलते ही खिरहर एसएचओ अंजेश कुमार व अन्य पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व चालक अपना ऑटो लेकर फरार हो चूका था और पिकअप चालक भी पिकप छोड़कर मौके से फरार हो गया।
2
पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया और घटनास्थल पर लगी पिकप वाहन को जब्त कर थाना ले आइ। एसएचओ ने बताया कि मृतक अपने गांव से ही ऑटो रिजर्व कर परिजनों के साथ नेपाल के परौल स्थान पूजा करने जा रहा था। वही दूसरे और से पिकप जा रहा था।