विधवा महिला के साथ मारपीट मामले में आखिरकार मीडिया के दबाब के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है, मामला साहरघाट का है। जहां फरियादी महिला और थानाध्यक्ष के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। जिसके बाद मौजूद मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई।
1
बताते चलें कि साहरघाट निवासी स्व. प्रह्लाद भगत की पत्नी रुक्मिणी देवी के साथ जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने मारपीट कर घर उजाड़ दिया था। जिसको लेकर महिला लगातार चार दिन से थाने का चक्कर लगा रही थी। महिला का जब मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ तो वह पुलिस पर आरोप लगाने लगी, जिसे देख मुकदमा दर्ज करने में और भी देर की जाने लगी।
2
अपनी व्यथा लिए महिला स्थानीय मीडियाकर्मियों के पास पहुंची जिसके बाद मीडिया कर्मियों के द्वारा इस बात की जानकारी बेनीपट्टी डीएसपी को दी गई। यह सारी कवायद करने के बाद थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज किया। बहरहाल पुलिस ने एफआईआर कर मामले की जांच शुरू किये जाने की जानकारी दी है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी पक्ष आर्थिक रूप से मजबूत है ऐसे में घटना को दबाने का वह लोग प्रयास में लगे हुए थे।
Follow @BjBikash