बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना में फर्जी कागजातों के आधार पर मोबाइल सिम लेकर उसका गलत दुरुपयोग करने व सिम कार्ड निर्गत करने के आरोप में कुल 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गयी है। प्राथमिकी मधुबनी एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के निर्देश पर बेनीपट्टी थाना के एसआइ सूरज कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है।
1
दर्ज प्राथमिकी में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के फर्जी कागजातों पर सीम लेकर उसका गलत दुरुपयोग करने वाले 6 लोग, मोबाइल सिम के जिला व अंतरजिला के 3 डिस्ट्रीब्यूटर सह रिटेलर एवं 3 रिटेलर को आरोपी बनाया गया है। इस बाबत सोमवार को जानकारी देते हुए एसआइ सूरज कुमार ने बताया कि फर्जी कागजातों के आधार पर सिम कार्ड लेकर उसका दुरुपयोग करने वाले इसी थाना क्षेत्र के धनुषी गांव निवासी अमरनाथ चौधरी, अंधरी गांव के जगतारिणी देवी, बेहटा गांव की अंजनी देवी, बसैठ गांव के रामकृपाल ठाकुर, बेहटा पश्चिम गांव के पवन कुमार झा एवं रजघट्टा गांव के सीता देवी को आरोपित किया गया है।
2
वहीं फर्जी कागजातों की बगैर जांच-पड़ताल किए गलत कागजात के आधार पर सिम निर्गत करने के आरोप में डिस्ट्रीब्यूटर व रिटेलर के खिलाफ भी केस दर्ज की गई है। सिम लेने वाले लोग दूसरे लोगों के नाम का कागजात देकर फर्जी रूप से डिस्ट्रीब्यूटर एवं रिटेलर से सिम प्राप्त कर उसका गलत उपयोग कर रहा था।
सही कागजात नहीं देकर दूसरे लोगों के नाम के कागजात पर सिम लेकर उसका गलत उपयोग करने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने जांच की और जांच के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash