बेनीपट्टी एसडीएम अशोक कुमार मंडल शुक्रवार को साहर दक्षिणी पंचायत में विकास योजनाओं की जांच कर रहे थे। इसी दौरान भ्रमण के क्रम में साहरघाट बाजार में एक ओवरलोड ट्रक बीच एसएच 75 सड़क पर खड़ी कर गणेश पंजियार का बालू खाली कर रहा था, जिसके वजह से पूरे साहरघाट में जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक जाम में एसडीएम का वाहन भी फंसा रहा। जिस पर खुद एसडीएम उतर कर ओवरलोड ट्रक को जब्त कर साहरघाट थाना के सुपुर्द कर दिया।
1
उक्त ट्रक मालिक पर 32 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि साहरघाट में किराना व्यवसायी, ट्रेडर्स समेत अन्य व्यवसायियों के द्वारा बीच सड़क पर दिन में ही सामान खाली कराया जाता है। जिससे पूरे दिन यातायात को प्रभावित होता है और लोगों को इस गर्मी के मौसम में भारी फ़जीहत झेलनी पड़ती है।
2
इसलिए अतिक्रमण व इस तरह के जाम की समस्या से प्रशासन को निजात दिलाना चाहिए। जानकारी देते हुए एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने कहा कि ट्रक पर ओवरलोड बालू लदा था। जिसके वजह यातायात प्रभावित हो रहा था।
सरकार के नियम का उल्लंघन करने पर ट्रक पर जुर्माना लगाया गया है। जिसके लिए अनुशंसा परिवहन विभाग को भेजा गया है।