बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी न्यूज़ नेटवर्क (BNN) पर बेनीपट्टी के शिवनगर मध्य विद्यालय में एमडीएम में अनियमितता की खबर तूल पकड़ने लगा है। मंगलवार की देर शाम खबर पब्लिश होने के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को डीपीओ शोभाकांत शिवनगर स्कूल पहुँच कर जांच की।
1
डीपीओ ने स्कूल के एमडीएम पंजी व मार्च में आये बच्चों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर पूरी रिपोर्ट ले गए है। वही, उन्होंने एचएम वैदेही कुमारी से एमडीएम के संचालन को लेकर कई बातों की जानकारी ली। बता दे कि इस माह में उक्त स्कूल में एमडीएम बंद है। सूत्रों की माने तो इस मामले को डीईओ ने गंभीरता से लिया है। बेनीपट्टी बीईओ को भी स्थानीय स्तर से जानकारी लेने को कहा गया है। जिसके आलोक में बुधवार को बीईओ ने एचएम को बीआरसी पहुँचने को कहा।
2
उधर, सूत्रों ने बताया कि फिलहाल, डीपीओ के स्तर से एचएम से कारणपृच्छा की जाएगी। जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार के डीपीओ निरीक्षण के बाद दिनभर स्कूल में गहमागहमी रही। गौरतलब है कि उक्त स्कूल के एचएम ने मार्च महीने में खाद्य सामग्री के करीब 49 हजार व सेव खरीद के नाम पर करीब पांच हजार का वाउचर भेजा है। जिस पर ग्रामीणों ने सवाल खड़ा कर दिए है। अब देखना है कि उक्त मामले में विभाग कबतक कार्रवाई करती है, या फिर, कागजी कार्रवाई तक ही मामला सिमट कर रह जाता है।
Follow @BjBikash