बेनीपट्टी(मधुबनी)। अंचल कार्यालय की जांच कर वापस लौटने को जब एडीएम बाहर निकले तो आधे दर्जन लोगों ने अंचल से जुड़ी कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और समस्याओं का निदान करने की गुहार लगायी। जिनमें परजुआर गांव के सुधीर कुमार झा ने अपने 14 कट्ठा 15 धुर जमीन पर रीझन मिश्र व उदित मिश्र के साथ उत्पन्न विवाद में भूमि का सीमांकन कराये बगैर सीमांकन कार्य पूरा करने का रिपोर्ट अंचल अधिकारी द्वारा देने की बात कही तो बेहटा गांव की उर्मिला देवी ने प्रतिवादी मिथिलेश ठाकुर व राजकुमार ठाकुर सहित अन्य के द्वारा जमीन का अतिक्रमण करने और नोटिस के बाद भी अतिक्रमण खाली नही करवाये जाने की शिकायत की।
1
वहीं बेहटा पश्चिम की किरण देवी, सोनी देवी और स्नेहा राज ने 7-7 धुर जमीन का पर्चा रसीद निर्गत होने के बाद भी सीमांकन नही कराने और सीओ द्वारा पर्चा गलत होने की बात कही गयी। रानीपुर के चंद्रनारायण झा ने भी सीमांकन नही कराने का सीओ पर आरोप लगाया तो एडीएम ने जिला मुख्यालय में आकर विधिवत तरीके से शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
2
Follow @BjBikash