बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को अपर समाहर्त्ता अवधेश राम ने बेनीपट्टी अंचल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर लंबित विभिन्न आवेदन, वर्तमान आवेदन की स्थिति, दाखिल खारिज के आवेदन, रोकड़ पंजी, थाना दिवस पंजी सहित कई अन्य अभिलेखों का जायजा लिया।
1
बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी में वर्तमान में दाखिल खारिज के एक हजार से अधिक आवेदन लंबित पड़ा हुआ है। जांच के संबंध में अपर समाहर्त्ता ने कुछ भी बताने से परहेज करते हुए कहा कि, डीएम के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों की जांच हो रही है। अंचल से जुड़ी हर चीजों का अवलोकन किया गया है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। मौके पर अंचल अधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता, अंचल निरीक्षक प्रमोद मंडल, रंजीत झा, अंचल नाजिर रमन झा आदि थे।
2
Follow @BjBikash