बेनीपट्टी(मधुबनी)। सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सोमवार को मधुबनी में अधिकारियों के साथ बैठक कर बेनीपट्टी के धकजरी पंचायत पहुँचे। जहां उन्होंने मनरेगा योजना से कराये जा रहे नाली उड़ाही का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा योजना में मजदूरों से ही काम लेने का निर्देश दिया। वही मानव सृजन पर भी विशेष रूप से फोकस किया।
1
उन्होंने अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पैदल चलकर योजना की जांच की। वही, पंचायत में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली। इससे पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री के धकजरी पहुँचते ही मुखिया प्रतिनिधि देवनारायण झा, पंचायत समिति सदस्य चंदन ठाकुर ने पाग-दोपट्टा देकर मंत्री का स्वागत किया। मौके पर हरलाखी विधानसभा के जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर, बीडीओ डॉ रवि रंजन, बीपीआरओ गौतम आनंद आदि थे।
2
Follow @BjBikash