बेनीपट्टी(मधुबनी)। मैट्रिक परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बेनीपट्टी के नजरा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में गुरुवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की एचएम हाजरा खातून ने की। वही संचालन पैक्स अध्यक्ष परवेज आलम ने की।
1

इस दौरान सफल छात्रों को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ रवि रंजन ने कहा कि, शिक्षा ही एकमात्र वो जरिया है, जिससे आप खुद के साथ-साथ समाज को बदल सकते है। इसके लिए सभी बच्चों को पूरे लगन के साथ पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि, ग्रामीण इलाकों में पढ़ाई कर जिला टॉप सूची में आना गौरव की बात है।
2

अतिथियों ने जिला टॉप की सूची में आये स्कूल की अलमास अंजुम शेख, जैबुन निशा, दरखंसा नाज, शिवम कुमार, रौशनी कुमारी, रौशन पासवान, अमित कुमार साह, फिरदौस तालिब, अमित कुमार यादव व सुमैया फिरदौस को मोमेंटो व फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। एचएम ने बताया कि उनके स्कूल को गत दिनों ही माध्यमिक का दर्जा मिला था।

ऐसे में सफलता हासिल कर बच्चों ने गांव-समाज ही नहीं, बल्कि स्कूल का भी नाम रौशन किया है। इससे पूर्व आगत अतिथियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से पाग-दोपट्टा व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मौके पर मुखिया साबरा खातून, सरपंच अज्मतुनिशा, बबलू गुप्ता, मो. सादिक हुसैन, विजय कुमार सहनी, हस्सान ब्रदर, कमलेश कुमार, इकबाल अख्तर, राम किशोर सिंह, मो.अरमान आदि लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post