बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बसैठ-कमतौल पथ के मेघवन पुल के निकट ट्रक के ठोकर से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान बिस्फी जानीपुर के मो जलील के पुत्र मो रुस्तम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर बसैठ की ओर आ रहा था। वही विपरीत दिशा से ट्रक कमतौल की ओर जा रहा था। मेघवन पुल के निकट ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही बाइक सवार युवक बाइक के साथ ही सड़क किनारे लुढ़क गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक की मौत मौके पर ही हो गयी।
1
उधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक बलबंत कुमार, देवकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। घटनास्थल पर हुजूम जुट गई। जिसे पुलिस ने हटा कर यातायात को चालू करा दिया।
2
उधर, ठोकर मार कर भाग रहे ट्रक को रजबन के निकट लोगों ने पकड़ लिया है।
Follow @BjBikash