जयनगर(मधुबनी)। एडीजी केके सिंह ने मधुबनी जिले के जयनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पुलिस आम लोगों के समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं। एडीजी के पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें गाॅड ऑफ ऑनर दिया।
1
उन्होंने कहा कि राज्य में लागू शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। जयनगर थाने का औचक निरीक्षण के क्रम में सब कुछ संतोषजनक पाया गया है। उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को फरार वारंटी के गिरफ्तार में तेजी लाने एवं लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करने की बात कही। जबकि थाने में पुराने कई मामलों की जांच की गई।
2
इस दौरान मधुबनी पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश, जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे ।
Follow @BjBikash